Get App

H3N2 Influenza: क्या आपको भी बुखार के साथ लगातार हो रही है खांसी? पूरे भारत में फैल रहा H3N2 फ्लू! जानें इसके लक्षण

H3N2 Influenza: जैसा कि Influenza A का H3N2 सबटाइप पूरे भारत में फैल रहा है, जिससे खांसी और कभी-कभी बुखार होता है, ऐसे में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि दूसरे फ्लू के मुकाबले इससे कारण लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर काफी ज्यादा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 06, 2023 पर 1:51 PM
H3N2 Influenza: क्या आपको भी बुखार के साथ लगातार हो रही है खांसी? पूरे भारत में फैल रहा H3N2 फ्लू! जानें इसके लक्षण
H3N2 Influenza: क्या आपको भी बुखार के साथ लगातार हो रही है खांसी (सांकेतिक तस्वीर)

H3N2 Influenza: पिछले कुछ महीनों से पूरे भारत में कभी-कभी बुखार (Fever) के साथ लगातार खांसी (Cough) के काफी मामले सामने आ रहे हैं। तेजी से फैल रहा ये फ्लू, इन्फ्लुएंजा ए (Influenza A) के H3N2 सब टाइप (H3N2 Subtype) है। दूसरे सब-टाइप के मुकाबले ये फ्लू ये ज्यादा गंभीर है और इसके कारण लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर भी ज्यादा है।

फ्लू के तेजी से प्रसार के कारण, दिल्ली जैसे शहरों में ब्रोन्कियल कफ सिरप, एंटी-एलर्जी दवाएं और पैरासिटामोल टैबलेट जैसी कई अलग-अलग दवाओं की बिक्री में 25% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

H3N2 Flu: इंफ्लुएंजा वायरस के मुख्य लक्षण

- ICMR के अनुसार, लोगों में बुखार के साथ अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन देखा जा रहा है, जो शायद वायु प्रदूषण से बढ़ रहा है। इसके अलावा, सामान्य लक्षणों में खांसी, जी मिचलाना, उल्टी, गले में खराश, शरीर में दर्द और दस्त शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें