H3N2 Influenza: पिछले कुछ महीनों से पूरे भारत में कभी-कभी बुखार (Fever) के साथ लगातार खांसी (Cough) के काफी मामले सामने आ रहे हैं। तेजी से फैल रहा ये फ्लू, इन्फ्लुएंजा ए (Influenza A) के H3N2 सब टाइप (H3N2 Subtype) है। दूसरे सब-टाइप के मुकाबले ये फ्लू ये ज्यादा गंभीर है और इसके कारण लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर भी ज्यादा है।