Helicopter Crashes in Pune: महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार (2 अक्टूबर) सुबह एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। पुलिस ने बताया कि इस दर्दनाक घटना में हेलीकॉप्टर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, निजी हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद शहर के रिहायशी इलाके बावधन के पास क्रैश हो गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि मौके पर दो एंबुलेंस और चार दमकल गाड़ियां मौजूद हैं।