उधम सिंह ने पंजाब के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर सर माइकल ओ डायर की लंदन में 13 मार्च, 1940 को हत्या कर दी थी। इस कसूर में उधम सिंह को 31 जुलाई 1940 को फांसी पर चढ़ा दिया गया। यानी देश के लिए वे शहीद हो गये। उधम सिंह जालियांवाला बाग नर संहार के लिए ओ डायर को भी जिम्मेदार मानते थे। सन् 1919 में जालियांवाला बाग में अंग्रेज शासक ने निहत्थों पर अंधाधुध गोलियां बरसा कर सैकड़ों लोगों को मार डाला था। उस जन संहार दस्ते का नेतृत्व ब्रिगेडियर REH डायर कर रहा था। उधम सिंह ने माइकल ओ डायर को इसलिए मारा क्योंकि उसने ब्रिगेडियर डायर के कुकृत्यों का समर्थन किया था। याद रहे कि डायर और ओ डायर दो अलग-अलग व्यक्ति थे। कई लोग इस नाम को लेकर गलतफहमी में रहते हैं।