इस साल मानसून सीजन (Monsoon Season) की शुरुआत में थोड़ी देरी हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार 16 मई को जारी एक बयान में दक्षिण-पश्चिम मानसून के इस बार में केरल में 'थोड़ी देरी' के साथ आने की संभावना है और यह आगामी 4 जून को तटों पर टकरा सकता है। सामान्य रूप से मानसून 1 जून को केरल के जरिए भारत में प्रवेश करता है। इसमें आमतौर पर लगभग सात दिनों की देरी या जल्दी शामिल होती है मौसम विभाग ने अपने बयान में कहा, "इस साल केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आने में थोड़ी देरी होने की संभावना है।