Get App

Delhi-Meerut Rapid Rail: पीएम मोदी ने देश की पहली रैपिड ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बच्चों के साथ NaMo Bharat में किया सफर, जानें- 10 बड़ी बातें

Delhi-Meerut Rapid Rail: PMO ने बताया है कि यह एक परिवर्तनकारी क्षेत्रीय विकास पहल है, जिसमें अंतर शहरी आवागमन के लिए हर 15 मिनट में हाई स्पीड वाली ट्रेन उपलब्ध होगी और आवश्यकता के अनुसार यह हर पांच मिनट में भी उपलब्ध हो सकती है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ गलियारा 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जा रहा है

Akhileshअपडेटेड Oct 20, 2023 पर 12:26 PM
Delhi-Meerut Rapid Rail: पीएम मोदी ने देश की पहली रैपिड ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बच्चों के साथ NaMo Bharat में किया सफर, जानें- 10 बड़ी बातें
Delhi-Meerut Rapid Rail: इस ट्रेन में 21 अक्टूबर से आम यात्री भी सफर का आनंद ले सकेंगे

Delhi-Meerut RRTS RAPIDEX: भारत को पहली रैपिड ट्रेन (RAPIDX) की सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित वसुंधरा सेक्टर-8 में बने स्टेशन से 'नमो भारत' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने शुक्रवार को देश की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के शुभारंभ के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह भारत की पहली रैपिडएक्स ट्रेन है, जिसे 'नमो भारत (NaMo Bharat)' के नाम से जाना जाएगा। उद्घाटन के बाद अब इस ट्रेन में 21 अक्टूबर से आम यात्री भी सफर का आनंद ले सकेंगे।

'नमो ट्रेन' की 10 बड़ी बातें

- पीएम मोदी ने रैपिड ट्रेन के उद्धाटन के बाद स्कूली बच्चों के साथ सफर भी किया। प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली रैपिडएक्स ट्रेन 'नमो भारत' में स्कूली बच्चों और चालक दल से बातचीत की। पहले फेज में दिल्ली-गाजायाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिक खंड को शुरू किया गया है।

- यह भारत की पहली रैपिडएक्स ट्रेन है, जिसे 'नमो भारत (NaMo Bharat)' के नाम से जाना जाएगा। उद्घाटन के बाद अब इस ट्रेन में 21 अक्टूबर से आम यात्री भी सफर का आनंद ले सकेंगे। पहले फेज में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर 17 किमी की यात्रा की जा सकेगी। यह सफर 12 मिनट में तय की जा सकेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें