भारत ने इजराइल (Israel) से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित देश वापस लाने के लिए बुधवार को 'ऑपरेशन अजय (Operation Ajay)' शुरू किया। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बुधवार 11 अक्टूबर को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। एस जयशंकर ने कहा, "इजराइल से लौटने को इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है। विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"
