Get App

Operation Ajay: इजराइल से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाने के लिए सरकार ने लॉन्च किया 'ऑपरेशन अजय', जानें इसके बारे में

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "इजराइल से लौटने को इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है। विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 11, 2023 पर 11:03 PM
Operation Ajay: इजराइल से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित लाने के लिए सरकार ने लॉन्च किया  'ऑपरेशन अजय', जानें इसके बारे में
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बुधवार 11 अक्टूबर को एक ट्वीट 'ऑपरेशन अजय' शुरू होने की जानकारी दी

भारत ने इजराइल (Israel) से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित देश वापस लाने के लिए बुधवार को 'ऑपरेशन अजय (Operation Ajay)' शुरू किया। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने बुधवार 11 अक्टूबर को एक ट्वीट में यह जानकारी दी। एस जयशंकर ने कहा, "इजराइल से लौटने को इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है। विशेष चार्टर उड़ानें और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। विदेशों में अपने नागरिकों की सुरक्षा और भलाई के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"

इस बीच तेल अवीव में मौजूदा भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया कि कल स्पेशल फ्लाइट्स से कुछ भारतीयों को देश वापस भेजा जाएगा। उन्हें उड़ान को लेकर सारी जानकारी दे दी गई है। बाकी लोगों को भी दूसरी फ्लाइट्स के जरिए जल्द ही भेजा जाएगा।

विदेश मंत्री एस जयशंकर के ट्वीट को आप नीचे देख सकते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें