Get App

IRCTC Menu list Price: ट्रेन और स्टेशन पर मिलने वाले खाने का मेनू और प्राइस लिस्ट हुई जारी, अब नहीं चुकाने होंगे ज्यादा दाम

कई बार यात्री ये शिकायत करते हैं कि उनके खाने के लिए ज्यादा पैसे लिए जाते हैं। रेल यात्रियों की इन्हीं शिकायतों को लेकर IRCTC ने खाने की रेट लिस्ट जारी की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 29, 2022 पर 11:07 AM
IRCTC Menu list Price: ट्रेन और स्टेशन पर मिलने वाले खाने का मेनू और प्राइस लिस्ट हुई जारी, अब नहीं चुकाने होंगे ज्यादा दाम
IRCTC ने जारी की रेट लिस्ट।

IRCTC Menu list: भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को ट्रेन यात्रा के दौरान और स्टेशन पर खाना सर्व करती है। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ट्रेन के अंदर खाने की व्यवस्था करती है। हालांकि, कई बार यात्री ये शिकायत करते हैं कि उनके खाने के लिए ज्यादा पैसे लिए जाते हैं। रेल यात्रियों की इन्हीं शिकायतों को लेकर IRCTC ने खाने की रेट लिस्ट जारी की है। IRCTC ने कीमतों और खाने के मेनू को लेकर ट्विटर पर वीडियो भी जारी किया है।

वेज खाने का रेट

रेल यात्रियों को वेज मील के लिए स्टेशन पर 70 रुपये और ट्रेन में 80 रुपये देने होंगे। वेज मील में यत्रियों को प्लेन राइस, चपाती या परांठा, दाल या सांभर, मिक्स वेज, दही और आचार मिलेगा।

नॉन वेज मील

सब समाचार

+ और भी पढ़ें