जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर इलाके के सैदा सुखल गांव में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकवादियों की तरफ से फायरिंग शुरू किए जाने के बाद, ये एनकाउंटर शुरू हुआ, जिसमें एक आम नागरिक भी घायल हो गया। दूसरी ओर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का जवान गांव में छिपे एक आतंकवादी की गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
