Get App

Jammu Kashmir: गांव वालों से पानी मांग रहे थे आतंकी, फिर उन पर ही चला दी गोली, कठुआ में दो आतंकवादी ढेर, एक जवान घायल

Kathua Encounter: आतंकवादियों ने मंगलवार शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक गांव पर हमला कर एक नागरिक को घायल कर दिया। बाद में सर्च ऑपरेशन के दौरान, एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दूसरे छिपे हुए आतंकवादियों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2024 पर 3:36 PM
Jammu Kashmir: गांव वालों से पानी मांग रहे थे आतंकी, फिर उन पर ही चला दी गोली, कठुआ में दो आतंकवादी ढेर, एक जवान घायल
Jammu Kashmir: कठुआ में दो आतंकवादी ढेर, एक CRPF जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर इलाके के सैदा सुखल गांव में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकवादियों की तरफ से फायरिंग शुरू किए जाने के बाद, ये एनकाउंटर शुरू हुआ, जिसमें एक आम नागरिक भी घायल हो गया। दूसरी ओर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का जवान गांव में छिपे एक आतंकवादी की गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

आतंकवादियों ने मंगलवार शाम अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक गांव पर हमला कर एक नागरिक को घायल कर दिया। बाद में सर्च ऑपरेशन के दौरान, एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दूसरे छिपे हुए आतंकवादियों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी। ऐसा माना जा रहा था कि वो सीमा पार से घुसपैठ कर आए थे। हालांकि, दूसरे को बाद में बुधवार को मार दिया गया।

गांव में लोगों से मांगा पानी

इसकी पुष्टि करते हुए, ADGP जम्मू रीजन, आनंद जैन ने कहा, “दो आतंकवादी जो (सीमा पार से) हाल ही में घुसपैठ करके आए थे, रात 8 बजे के आसपास सैदा सुखल गांव में सामने आए और एक घर से पानी मांगा। लोग घबरा गए। जानकारी मिलते ही एक SDPO और SHO के साथ एक पुलिस टीम गांव पहुंची।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें