Jaunpur Accident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया है। कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई है। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। परिवार बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था। सभी एर्टिगा कार में सवार होकर किसी काम से यूपी के प्रयागराज जा रहे थे। लेकिन रास्ते में उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई। यह हादसा रात करीब 2.30 बजे जौनपुर के गौराबादशाहपुर इलाके में प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज के पास हुआ है।
