Jharkhand Assembly Special Session: झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren government) ने आरक्षण को बढ़ाकर 77 फीसदी (Reservations to 77%) कर दिया है, जो कि देश में सबसे अधिक है। झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) में शुक्रवार को विभिन्न श्रेणियों में दिए जाने वाले कुल आरक्षण को बढ़ाकर 77 प्रतिशत करने संबंधी एक विधेयक पारित हो गया। अब राज्य में अनुसूचित जनजाति (ST) को 28 फीसदी, पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 27 फीसदी और अनुसूचित जाति (SC) के लिए 12 फीसदी आरक्षण लागू हो जाएगा। विधेयक में कहा गया है कि राज्य संविधान की 9वीं अनुसूची में बदलाव करने का केन्द्र से आग्रह करेगा।