IND vs PAK: एशिया कप 2025 में सुपर फोर का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाई। पाकिस्तान ने भारत को 172 रन का टारगेट दिया। भारत के अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। वहीं पाकिस्तान की टीम इस हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने फखर जमान के आउट होने पर बड़ा बयान दिया है।