Get App

IND vs PAK: भारत की यंग टीम से मिली करारी शिकस्त को नहीं पचा पा रहे शोएब अख्तर...अब अंपायर पर ही उठाया सवाल

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में सुपर फोर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने भारत को 172 रन का टारगेट दिया। भारत ने अभिषेक और शुभमन की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। वहीं अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने फखर जमान के आउट होने पर बड़ा बयान दिया

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 3:01 PM
IND vs PAK: भारत की यंग टीम से मिली करारी शिकस्त को नहीं पचा पा रहे शोएब अख्तर...अब अंपायर पर ही उठाया सवाल
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि फखर जमान को गलत तरीके से आउट दिया गया

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में सुपर फोर का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाई। पाकिस्तान ने भारत को 172 रन का टारगेट दिया। भारत के अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत आसानी से टारगेट हासिल कर लिया। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। वहीं पाकिस्तान की टीम इस हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने फखर जमान के आउट होने पर बड़ा बयान दिया है।

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि फखर जमान को गलत तरीके से आउट दिया गया और अगर वो क्रीज पर टिके रहते तो मैच का नतीजा बदल सकता था।

शोएब अख्तर ने क्या कहा

पाकिस्तानी चैनल तपमद पर बातचीत में शोएब अख्तर ने फखर जमान के आउट होने के फैसले को अचानक और नाइंसाफी भरा बताया। उन्होंने कहा, "फखर आउट नहीं थे। अगर रिव्यू के दौरान स्थिति साफ नजर नहीं आती, तो बल्लेबाज को संदेह का लाभ मिलना चाहिए था। लेकिन यहां मिडविकेट कैमरे से सही एंगल ही नहीं दिखाया गया। जबकि 26 कैमरे मौजूद थे, फिर भी सही शॉट नहीं मिला और केवल दो एंगल देखकर उन्हें आउट दे दिया गया"। अख्तर ने आगे कहा, "कौन जाने, अगर फखर क्रीज पर रुका होता, तो मैच का नतीजा शायद कुछ और होता। अंपायरिंग का स्तर मजाक था। गेंद साफ तौर पर पहले जमीन पर लगी थी। ग्लव्स नीचे था ही नहीं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें