Air India's Mumbai job drive: मुंबई के कलिना में एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में मंगलवार (16 जुलाई) को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए नौकरी की चाह रखने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। मुंबई एयरपोर्ट पर लोडर के 2,600 खाली पदों के लिए 25,000 से ज्यादा युवा पहुंच गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हजारों युवा बेरोजगारों को इंटरव्यू सेंटर की ओर भागते हुए देखा जा सकता है। कुछ लोगों को सेंटर तक जल्दी पहुंचने के लिए गाड़ियों और पेड़ों पर चढ़ते हुए भी देखा जा सकता है।