Get App

BHU Recruitment 2024: BHU में निकली बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा दिए नौकरी का मौका, सैलरी 2 लाख से ज्यादा

BHU Recruitment 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतर मौका सामने आया है। विश्वविद्यालय में कई पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकली हैं। इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर की भर्तियां हो रही हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2024 पर 2:08 PM
BHU Recruitment 2024: BHU में निकली बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा दिए नौकरी का मौका, सैलरी 2 लाख से ज्यादा
BHU Recruitment 2024: बीएचयू की ये भर्तियां फैकल्टी ऑफ मेडिसिन, फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेस और कॉलेज ऑफ नर्सिंग के लिए हैं।

BHU Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो शिक्षा विभाग में बंपर वैकेंसी निकली हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University-BHU) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का एक बेहतर मौका सामने आया है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर भर्ती चल रही हैं। BHU की ये भर्तियां फैकल्टी ऑफ मेडिसिन, फैकल्टी ऑफ डेंटल साइंसेस और कॉलेज ऑफ नर्सिंग के लिए हैं। इन पद पर फॉर्म भरने की प्रक्रिया 1 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है। इसके लिए आखिरी तारीख 4 मार्च 2024 है।

BHU की आधिकारिक वेबसाइट www.bhu.ac.in के जरिए इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइ अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए सामान्य और ओबीसी के लिए 1000 रुपये फीस तय की गई है। वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग महिलाओं से परीक्षा फीस नहीं ली जाएगी।

BHU में कुल 143 पदों पर होंगी भर्तियां

ये वैकेंसी डायरेक्ट रिक्रूटमेंट से भरी जाएंगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 143 पदों पर भर्ती होंगी। इसमें परीक्षाएं नहीं होंगी। इन पदों पर सिर्फ ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा। अधिक जानकारी के लिए bhu.ac.in पर विजिट कर सकते हैं। सेलेक्शन के लिए पहले अप्लाई करने के बाद शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू पास करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन देना होगा। इसके बाद फाइनल लिस्ट बनाई जाएगी। वही लोग अप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने संबंधित क्षेत्र में नेट परीक्षा पास की या जिनके पास पीएचडी के साथ टीचिंग एक्सपीरियंस हो। वहीं अगर सैलरी की बात करें तो एसोशिएट प्रोफेसर पद के लिए 1,31,000 से 2,17,100 रुपये तक है। जबकि असिस्टेंट प्रोफेसर पद की सैलरी 57,000 से 1,82,000 तक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें