Get App

BPSC Recruitment 2024: बिहार में अधिकारी बनने का मौका, निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई

BPSC Recruitment 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके सामने बेहतर मौका सामने आया है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर सहित अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। कुल 1051 पद भरे जाएंगे

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jan 11, 2024 पर 12:08 PM
BPSC Recruitment 2024: बिहार में अधिकारी बनने का मौका, निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें अप्लाई
BPSC Recruitment 2024: सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा फीस 750 रुपये है।

BPSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका सामने आया है। बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission – BPSC) ने युवाओं को अधिकारी बनने का मौका दिया है। दरअसल, आयोग ने ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर, एग्रीकल्चर सब डायरेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) समेत अन्य पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जनवरी, 2024 से शुरू हो जाएगी। इसके लिए आखिरी तारीख 28 जनवरी 2024 है। अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 1051 पद भरे जाएंगे। इनमें ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर के 866, एग्रीकल्चर सब डायरेक्टर के 155 और असिस्टेंट डायरेक्टर (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग) के 199 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा, असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लांट प्रोटेक्शन) के 11 पद हैं।

जानिए कौन कर सकते हैं अप्लाई

जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें। वहीं अगर परीक्षा फीस के बारे में बात करें तो सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 750 रुपये लगेंगे। वहीं SC/ST, महिलाओं और दिव्यांगों के लिए 200 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में 400 अंकों के प्रश्न होंगे। जो लोग लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे। उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें