भारतीय कोस्ट गार्ड (ICG) ने असिस्टेंट कमांडेंट 2025 बैच के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CGCAT) के स्टेज-1 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से परिणाम देख सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए किया जाता है। स्टेज-1 में सफल अभ्यर्थी अगले चरणों में शामिल होने के पात्र होंगे। परिणाम में उम्मीदवार का क्वालिफाइंग स्टेटस, रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज होंगे, जिन्हें ध्यानपूर्वक जांचना जरूरी है।