अगर आप 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो ये आपके लिए शानदार अवसर है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने ट्रेड्समैन कांस्टेबल के 1000+ पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 3 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार पात्र हैं, जबकि आईटीआई सर्टिफिकेट धारकों को वरीयता दी जाएगी। आयु सीमा 18 से 23 वर्ष रखी गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग को छूट मिलेगी। चयन प्रक्रिया में शारीरिक परीक्षण (PET/PST), ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।