IAF Agniveer Vayu Recruitment 2024: भारतीय वायुसेना (IAF) में अग्निवीर बनने के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 17 जनवरी से जारी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 फरवरी निर्धारित की गई थी, लेकिन अब अप्लाई करने की लास्ट डेट को बढ़ाकर 11 फरवरी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 11 फरवरी, 2024 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 17 जनवरी, 2024 को शुरू हुए थे।