आईटी सेक्टर में हायरिंग धीरे-धीरे अपने ट्रैक पर वापस आ रही है। हालांकि अभी भी कोविड महामारी के बाद की डिमांड के करीब नहीं है लेकिन हायरिंग में 10 फीसदी से अधिक की ग्रोथ दिख रही है। ये बातें नौकरीडॉटकॉम की पैरेंट कंपनी इंफो ऐज (Info Edge) के एमडी हितेश ओबेरॉय ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कही। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ आईटी ही नहीं, बल्कि बाकी सेक्टर में भी हायरिंग की ग्रोथ अच्छी दिख रही है। दिसंबर की नौकरी जॉबस्पीक (Naukri JobSpeak) के मुताबिक एआई से जुड़ी नौकरियों में सालाना आधार पर 36 फीसदी की तेजी दिखी जबकि 16 में से तीन ही सेक्टर ऐसे रहे, जिनमें गिरावट आई। टोटल जॉब इंडेक्स सालाना और मासिक, दोनों आधार पर दिसंबर में 9 फीसदी बढ़ा। हालांकि हायरिंग का माहौल बेहतर बना रहे, इसके लिए उन्होंने कम से कम 6 फीसदी की रफ्तार से इकॉनमी को बढ़ने की जरूरत बताई।
