Get App

ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में 526 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने की सुनहरा मौका

ITBP Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने अपने टेलीकम्युनिकेशन डिवीजन में सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के 526 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन करने के पात्र हैं। अगर आपने 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं तो तुरंत अप्लाई करें

Akhileshअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 6:21 PM
ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में 526 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने की सुनहरा मौका
ITBP Recruitment 2024: अगर आपने क्लास 12वीं की परीक्षा पास कर ली है तो सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है

ITBP Constable-SI Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने अपने टेलीकम्युनिकेशन डिवीजन में 526 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। ये भर्तियां सब-इंस्पेक्टर (टेलीकॉम), हेड कांस्टेबल (Telecom) और कांस्टेबल (टेलीकॉम) पदों के लिए हैं। शुक्रवार यानी 15 नवंबर से सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार ITBPF की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 526 पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, ITBP SI और कांस्टेबल भर्ती, 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है। ये SI (ग्रुप B) और कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल (ग्रुप C) पद पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए खुले हैं। सब-इंस्पेक्टर के लिए 14 दिसंबर 2024 तक 20 से 25 वर्ष के बीच की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जबकि हेड कांस्टेबल के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए।

वहीं, हवलदार पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भूतपूर्व सैनिकों (ESM) को 10% रिजर्व रखा गया है। आईटीबीपी के अनुसार, यदि कोई योग्य आवेदक नहीं मिलता है तो ईएसएम उम्मीदवारों को भरेंगे। भर्ती परीक्षा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार से संबंधित विषयों में डिग्री धारकों को पांच अंक, डिप्लोमा धारकों को तीन अंक और आईटीआई सर्टिफिकेट धारकों को दो अंक दिए जाएंगे।

आयु सीमा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें