SBI PO 2025: अगर आप भारत के सबसे बड़े बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इस पद पर भर्ती के लिए 27 दिसंबर 2024 से आवेदन चल रहे हैं। जो पहले 16 जनवरी को खत्म होने वाले थे, लेकिन अब इसको बढ़ाकर अब 19 जनवरी 2025 कर दिया गया है।