Get App

CJI DY Chandrachud: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बने भारत के 50वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ

CJI की कमान संभालने वाले जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता भी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रह चुके हैं। उनके पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ देश के 16वें चीफ जस्टिस के रूप में कमान संभाली थी। अब उनके बेटे ने देश के 50वें CJI के रूप में देश की बागडोर संभाल लिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 09, 2022 पर 11:02 AM
CJI DY Chandrachud: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बने भारत के 50वें चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ
CJI DY Chandrachud: जस्टिस चंद्रचूड़ दो साल यानी 10 नवंबर 2024 तक चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) रहेंगे

CJI DY Chandrachud: जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (Justice DY Chandrachud) भारत के 50वें चीफ जस्टिस (Chief Justice of India) बन गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (President Droupadi Murmu) को भारत के 50वें चीफ जस्टिस (50th Chief Justice of India ) के रूप में पद की शपथ दिलाई। इससे पहले उनके पिता यशवंत चंद्रचूड़ भी CJI के रूप में देश की कमान संभाल चुके हैं।

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित की जगह ली है।  11 अक्टूबर को CJI उदय उमेश ललित ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी बनाए जाने की सिफारिश की थी। राष्ट्रपति मुर्मू ने उन्हें 17 अक्टूबर को अगला CJI नियुक्त किया था। जस्टिस ललित का CJI के तौर पर 74 दिनों का छोटा कार्यकाल था, जो 8 नवंबर को पूरा हो गया।

पिता भी रह चुके हैं CJI

जस्टिस चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के पवित्र गलियारों से बेहद अच्छी तरह वाकिफ हैं। यहां उनके पिता लगभग सात साल और चार महीने तक चीफ जस्टिस रहे थे, जो शीर्ष अदालत के इतिहास में किसी CJI का सबसे लंबा कार्यकाल रहा है। उनके पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ देश के 16वें चीफ जस्टिस के रूप में कमान संभाली थी। वह 22 फरवरी 1978 से 11 जुलाई 1985 तक चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें