प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ में शामिल होने के लिए 26 जुलाई, शुक्रवार को लद्दाख पहुंचेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि भी देंगे। पीएम मोदी शिंकुन ला टनल प्रोजेक्ट का पहला विस्फोट भी वर्चुअली करेंगे। भारत ने साल 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध पर विजय हासिल की थी। भारत की जीत की 'रजत जयंती' के अवसर पर 24 से 26 जुलाई तक कारगिल जिले के द्रास में भव्य समारोह चल रहा है।