Kolkata Doctor Rape-Murder Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के सूत्रों के अनुसार, कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हाई-प्रोफाइल बलात्कार और हत्या के मुख्य आरोपी ने पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है। पूछताछ के दौरान संजय रॉय ने अपराध की रात अपनी गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उसने कोलकाता के दो रेड लाइट इलाकों में जाने की बात स्वीकार की, लेकिन सेक्स नहीं किया। उसने सड़क पर एक महिला से छेड़छाड़ करने की बात भी कबूल की, जो कि CCTV कैमरों में कैद हो गई।