Get App

मध्य प्रदेश सरकार ने खुदरा शराब की दरें 20% घटाने का किया ऐलान, सभी एयरपोर्ट और चुनिंदा सुपरमार्केट में खोले जाएंगे शराब के काउंटर

सभी हवाई अड्डों और 4 बड़े शहरों के चुनिंदा सुपर बाजारों में शराब की बिक्री की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 19, 2022 पर 5:36 PM
मध्य प्रदेश सरकार ने खुदरा शराब की दरें 20% घटाने का किया ऐलान, सभी एयरपोर्ट और चुनिंदा सुपरमार्केट में खोले जाएंगे शराब के काउंटर
शिवराज सरकार ने शराब की आयात प्रक्रिया को भी सरल बनाने का फैसला किया है

मध्य प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए नई आबकारी नीति की घोषणा की है। राज्य मंत्री परिषद द्वारा मंगलवार को अनुमोदित आबकारी नीति 2022-23 में सरकार ने शराब की खुदरा कीमतों में 20 प्रतिशत की कमी करने का निर्णय किया है। सरकार ने इस नई नीति के तहत राज्य के सभी हवाई अड्डों और 4 बड़े शहरों के चुनिंदा सुपर बाजारों में शराब की बिक्री की अनुमति देने और होम बार लाइसेंस जारी करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की बैठक में मध्य प्रदेश विरासत (पारंपरिक) शराब नीति को भी मंजूरी दी गई। पीटीआई के मुताबिक, एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि नई आबकारी नीति के तहत प्रदेश के सभी हवाई अड्डों पर शराब बेचने के काउंटर खोले जा सकते हैं। वही, इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के चुनिंदा सुपर बाजारों में तय शुल्क पर इस तरह के आउटलेट के लिए लाइसेंस जारी किए जा सकते हैं।

Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस से पहले त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन के पास 2 लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, जांच जारी

बयान के अनुसार अब एक करोड़ रुपए या उससे अधिक वार्षिक व्यक्तिगत आय वाले लोगों को 50 हजार रुपए के वार्षिक शुल्क पर एक होम बार लाइसेंस जारी किया जाएगा। सरकार की नई नीति के तहत पर्यटन स्थलों पर ईको पर्यटन बोर्ड एवं पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित अस्थाई इकाइयों को रियायती दरों पर बार लाइसेंस जारी किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें