महादेव सट्टा ऐप मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर साहिल खान को मुंबई क्राइम ब्रांच की विशेष जांच (Special Investigation Team -SIT) ने हिरासत में लिया है। उन्हें छत्तीसगढ़ में हिरासत में लिया गया है और मुंबई लाया जा रहा है। इससे पहले साहिल ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिक दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके बाद मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है। खान द लायन बुक ऐप नाम के एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े हुए थे, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का भी हिस्सा है।