महाराष्ट्र में 15 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को लोगों को चेतावनी दी कि कुछ जिलों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और लोगों के लापरवाही करने से हालात बिगड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है और इसे रोकना लोगों के व्यवहार पर निर्भर करेगा।