States Ranking: साख निर्धारित करने वाली और रिसर्च एजेंसी केयर एज (Care Age) ने आर्थिक, सामाजिक और प्रशासन जैसे स्टैंडर्ड के आधार पर देश के राज्यों की रैंकिंग लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र देश का सबसे बेहतर राज्य चुना गया है। दूसरे नंबर में गुजरात और तीसरे पायदान पर तमिलनाडु को जगह मिली है। इस रैंकिंग में इंफ्रास्ट्रक्चर, वित्तीय समावेश (financial inclusion), राजकोषिय प्रबंधन (financial inclusion) और पर्यावरण (environment) को भी आधार माना है। एजेंसी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के शासन में उत्तर प्रदेश प्रशासन के मामले में काफी आगे निकल गया है। उसे पूरे देश में तीसरे नंबर पर रखा गया है। प्रशासन के मामले में यूपी से आगे सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हैं।
