Get App

States Ranking: राज्यों की रैंकिंग में महाराष्ट्र टॉप पर, ‘योगीराज’ में प्रशासन सबसे बेहतर

States Ranking: योगी आदित्यनाथ के शासन में उत्तर प्रदेश प्रशासन के मामले में काफी आगे निकल गया है। उसे पूरे देश में तीसरे नंबर पर रखा गया है। केयर एज एजेंसी की रैंकिंग के मुताबिक, महाराष्ट्र ट्रॉप पर है। इसके बाद दूसरे में गुजरात और तीसरे पायदान में तमिलनाडु है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jan 12, 2023 पर 10:25 AM
States Ranking: राज्यों की रैंकिंग में महाराष्ट्र टॉप पर, ‘योगीराज’ में प्रशासन सबसे बेहतर
योगी आदित्यनाथ की सरकार में ईज ऑफ डुईंग बिजनेस के मामले में भी उत्तर प्रदेश ने ऊंची छलांग लगाई है

States Ranking: साख निर्धारित करने वाली और रिसर्च एजेंसी केयर एज (Care Age) ने आर्थिक, सामाजिक और प्रशासन जैसे स्टैंडर्ड के आधार पर देश के राज्यों की रैंकिंग लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में महाराष्ट्र देश का सबसे बेहतर राज्य चुना गया है। दूसरे नंबर में गुजरात और तीसरे पायदान पर तमिलनाडु को जगह मिली है। इस रैंकिंग में इंफ्रास्ट्रक्चर, वित्तीय समावेश (financial inclusion), राजकोषिय प्रबंधन (financial inclusion) और पर्यावरण (environment) को भी आधार माना है। एजेंसी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के शासन में उत्तर प्रदेश प्रशासन के मामले में काफी आगे निकल गया है। उसे पूरे देश में तीसरे नंबर पर रखा गया है। प्रशासन के मामले में यूपी से आगे सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना हैं।

गवर्नेंस रैंकिंग तय करते हुए ईज ऑफ डुईंग बिजनेस, ई-गवर्नेंस रिकॉर्ड, पुलिस की क्षमता और दोषसिद्धि की दर का भी ध्यान रखा गया है। रेटिंग एजेंसी केयर एज की अर्थशास्त्री रजनी सिन्हा (Rajni Sinha) ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में ईज ऑफ डुईंग बिजनेस के मामले में भी उत्तर प्रदेश ने ऊंची छलांग लगाई है। राज्य में बिजनेस करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है।

इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस

कुल मिलाकर राजकाज के स्तर पर उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर हैं। इस मामले में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से पीछे है। सिंन्हा ने कहा कि अब राज्यों में फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी ध्यान दिया जा रहा है। लेकिन उन्होंने राज्यों को सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे हेल्थ और एजुकेशन पर भी फोकस करने को कहा है। आर्थिक समावेश और राजकोषीय प्रबंधन के मामले में महाराष्ट्र ने बेहतर काम किया है। लिहाजा उसे टॉप पर जगह मिली है। गुजरात भी आर्थिक और राजकोषीय मामले में अच्छा काम कर रहा है। हालांकि सामाजिक मानकों पर गुजरात को काफी काम करने की जरूरत है। सामाजिक मानकों में तमिलनाडु ने बेहतर काम किया है। हालांकि केरल इस मामले में सबसे आगे है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें