भारत के महान कृषि वैज्ञानिक और हरित क्रांति के जनक कहे जाने वाले एम एस स्वामीनाथन (MS Swaminathan Passes Away) का निधन हो गया है। वह 98 साल के थे। स्वामीनाथन ने आखिरी सांस गुरुवार सुबह चेन्नई में ली। उनका जन्म 7 अगस्त, 1925 को हुआ था। स्वामीनाथन को भारत में हरित क्रांति के मुख्य वास्तुकार के रूप में जाना जाता है। स्वामीनाथन ने धान की अधिक उपज देने वाली किस्मों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिली कि भारत के कम आय वाले किसान अधिक उपज पैदा करें।