Get App

Mumbai Airport Closed: मुंबई एयरपोर्ट आज 6 घंटे तक रहेगा बंद, जानिए क्या है वजह

अगर आपकी हवाई यात्रा का प्लान मुंबई एयरपोर्ट से है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि आज सुबह 11 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट बंद रहेगा

Edited By: Akhileshअपडेटेड Oct 18, 2022 पर 11:54 AM
Mumbai Airport Closed: मुंबई एयरपोर्ट आज 6 घंटे तक रहेगा बंद, जानिए क्या है वजह
एयरपोर्ट को मंगलवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखा जाएगा

Mumbai Airport Closed: मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) आज यानी मंगलवार को 6 घंटे के लिए बंद रहने वाला है। इन 6 घंटों में किसी भी फ्लाइट का मूवमेंट मुंबई एयरपोर्ट पर नहीं होगा। इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर कोई फ्लाइट लैंड नहीं होगी। एयरपोर्ट को मंगलवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रखा जाएगा।

मुंबई एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने दोनों रनवे के रखरखाव के काम के लिए सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। आज होने वाला रिपेयरिंग वर्क मानसून के बाद किए जाने वाले मेंटेनेंस का हिस्सा होगा। एयरपोर्ट ने कहा कि सभी एयरलाइंस और ऑपरेशंस से जुड़े संस्थानों के साथ समन्वय किया जा रहा है।

इस दौरान की उड़ानों को पुनर्निर्धारित यानी रीशेड्यूल किया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के बयान के मुताबिक यह एक रुटीन मरम्मत कार्य है, जिसे हर साल मानसून के बाद किया जाता है। मुंबई एयरपोर्ट पर प्रत्येक दिन 800 से अधिक उड़ानें आती और जाती हैं।

एयरपोर्ट की तरफ से जारी बयान के मुताबिक "CSMIA ने अपने दोनों रनवे- RWY 14/32 और 09/27 पर मरम्मत और रखरखाव के काम के लिए 18 अक्टूबर, को रनवे को बंद करने की योजना बनाई है। साथ ही कहा गया है कि मानसून के बाद निवारक रखरखाव के हिस्से के रूप में रनवे चौराहे, रनवे 14/32 के लिए रनवे एज लाइट जैसे प्रमुख कार्य और एजीएल (एयरोनॉटिकल ग्राउंड लाइट) का उन्नयन एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें