महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई के पास एक लोकल ट्रेन (Mumbai Local Train) की चपेट में आने से पश्चिम रेलवे के तीन कर्मचरियों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह दुखद घटना उस वक्त हुई जब रेलवे कर्मचारी सिग्नल से संबधित समस्या ठीक कर रहे थे। राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार रात 8 बजकर 55 मिनट पर वसई रोड और नायगांव स्टेशन के बीच हुई। लोकट ट्रेन चर्चगेट की ओर जा रही थी।