Get App

मुंबई बम धमाके के दोषी मोहम्मद अली खान की कोल्हापुर जेल मे हत्या, सिर में लगी चोट

Mumbai Serial Blast: 1993 मुंबई बम धमाकों के एक दोषी मोहम्मद अली खान उर्फ मुन्ना उर्फ मनोज कुमार भंवरलाल गुप्ता की कोल्हापुर सेंट्रल जेल मं हत्या हो गई है। जेल में 5 विचाराधीन कैदियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मुन्ना को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। घटना सुबह उस समय हुई, जब सभी कैदी कलंबा स्थित जेल में नहाने जा रहे थे। घटना के बाद जेल में हड़कंप मच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 03, 2024 पर 9:58 AM
मुंबई बम धमाके के दोषी मोहम्मद अली खान की कोल्हापुर जेल मे हत्या, सिर में लगी चोट
Mumbai Serial Blast: कैदियों ने ड्रेनेज का ढक्कन निकालकर मोहम्मद अलीखान के सिर पर मारा। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया और गिर गया।

महाराष्ट्र के कोल्हापुर सेंट्रल जेल में ड्रेनेज के ढक्कन से पीट-पीटकर एक कैदी की हत्या की खबर सामने आई है। मृतक मोहम्मद अली खान उर्फ मुन्ना उर्फ मनोज कुमार भंवरलाल गुप्ता 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी था। बताया जा रहा है कि जेल में न्यायिक हिरासत पर आए पांच आरोपियों ने रविवार (2 जून) को इस हत्या को अंजाम दिया। आरोपियों ने मोहम्मद अली खान का सिर फोड़ दिया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। सुबह करीब 8 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस पांच कैदियों को हिरासत में लेकर पूछाताछ कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 70 साल का मोहम्मद अली खान 1993 में हुए बम ब्लास्ट का दोषी था। वो उम्रकैद की सजा काट रहा था। मोहम्मद पर ब्लास्ट से पहले आंतकियों के पास आरडीएक्स और हथियार पहुंचाने का आरोप था। कुछ विचाराधीन कैदियों ने नाली के ऊपर से लोहे की जाली उठाई और उससे खान के सिर पर वार किया। जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक ही बैरक में थे सभी आरोपी

पुलिस के मुताबिक हत्या करने वाले आरोपियों के नाम प्रतीक पाटिल, दीपक खोत, संदीप चव्हाण, ऋतुराज इनामदार और सौरभ सिद्ध हैं। जेल विभाग की उप महानिरीक्षक स्वाति साठे के मुताबिक मृतक मोहम्मद अली खान समेत ये सभी आरोपी एक ही बैरक में रह रहे थे। उन्होंने कहा कि इसी के चलते पुलिस जांच कर रही है कि इनके बीच कोई विवाद तो नहीं था। फिलहाल जेल के अंदर इस हत्या के बाद कोल्हापुर की जेल में बंद मुंबई धमाकों के अन्य आरोपियों की सुरक्षा जेल विभाग ने बढ़ा दी है। जेल के अंदर इस हत्या की वारदात की मुख्य वजह क्या है, इस पर जांच शुरू कर दी गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें