महाराष्ट्र के कोल्हापुर सेंट्रल जेल में ड्रेनेज के ढक्कन से पीट-पीटकर एक कैदी की हत्या की खबर सामने आई है। मृतक मोहम्मद अली खान उर्फ मुन्ना उर्फ मनोज कुमार भंवरलाल गुप्ता 1993 के मुंबई बम धमाकों के दोषी था। बताया जा रहा है कि जेल में न्यायिक हिरासत पर आए पांच आरोपियों ने रविवार (2 जून) को इस हत्या को अंजाम दिया। आरोपियों ने मोहम्मद अली खान का सिर फोड़ दिया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हुई। सुबह करीब 8 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में पुलिस पांच कैदियों को हिरासत में लेकर पूछाताछ कर रही है।