Get App

N95 या KF94, कौनसा मास्क देगा आपको Covid-19 से ज्यादा सुरक्षा? जानें अपने हर सवाल का जवाब

महामारी के इस दौर में आप और हम कौनसा मास्क लगाएं, जो Covid-19 से हमारी सुरक्षा कर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 19, 2022 पर 11:59 AM
N95 या KF94, कौनसा मास्क देगा आपको Covid-19 से ज्यादा सुरक्षा? जानें अपने हर सवाल का जवाब
कौनसा मास्क देगा आपको Covid-19 से ज्यादा सुरक्षा (FILE PHOTO)

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने कहा है कि अमेरिकियों को सबसे ज्यादा सुरक्षा करने वाले मास्क पहनने चाहिए। हालांकि, N95, KF94 या इसी तरह के दूसरे फेस मास्क की सिफारिश करनी बंद कर दी है। अब ऐसे में यह सवाल अहम है कि आखिर महामारी के इस दौर में आप और हम कौनसा मास्क लगाएं, जो Covid-19 से हमारी सुरक्षा कर सकता है।

N95 मास्क क्या हैं?

N95 मास्क या जिन्हें दूसरे देशों में KN95s और KF94s के नाम से भी जाना जाता है, वो अक्सर पॉलीप्रोपाइलीन, एक सिंथेटिक फाइबर की कई परतों से बने होते हैं। यह मास्क इस तरह से डिजाइन किए जाते हैं, जो नांक के निचले हिस्से से पूरे मुंह को कवर करते हैं। इसकी पट्टियां, जो सिर के पीछे और किनारों के चारों तरफ से होकर जाती हैं, उसके कारण नाक और मुंह पूरी तरह से ढग जाते हैं।

सही ढंग से पहने जाने वाले N95 रेस्पिरेटर्स को हवा में कम से कम 95% पार्टिकुलेट मैटर को फिल्टर करने के लिए डिजाइन किया जाता है, जिससे .3 माइक्रोन से बड़े किसी भी चीज़ को गुजरने से रोका जा सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें