यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने कहा है कि अमेरिकियों को सबसे ज्यादा सुरक्षा करने वाले मास्क पहनने चाहिए। हालांकि, N95, KF94 या इसी तरह के दूसरे फेस मास्क की सिफारिश करनी बंद कर दी है। अब ऐसे में यह सवाल अहम है कि आखिर महामारी के इस दौर में आप और हम कौनसा मास्क लगाएं, जो Covid-19 से हमारी सुरक्षा कर सकता है।
