केंद्र सरकार ने एक साल में 20-20 लाख मीट्रिक टन (MT) सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल के ड्यूटी फ्री इंपोर्ट की अनुमति दे दी है। सरकारी सूत्रों ने 24 मई को इसकी जानकारी दी। इस फैसले के बाद कारोबारियों को अगले दो साल तक सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल के इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी और एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्ररक्चर एंड डिवलपमेंट सेस नहीं देना होगा।