Get App

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 18 की मौत, कई घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख, सरकार ने दिए जांच के आदेश

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मच गई थी। जिसमें तीन बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई है। कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ गई थी। जिसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2025 पर 8:02 AM
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़, 18 की मौत, कई घायल, पीएम मोदी ने जताया दुख, सरकार ने दिए जांच के आदेश
New Delhi Railway Station Stampede: दिल्ली के एलजी ने घायलों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की। इससे पहले पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे पर दुख जताया है।

देश की राष्ट्रीय राजधानी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए एक काली रात बनकर आई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 यात्री महाकुंभ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। हर कोई अपनी ट्रेन पकड़ने की रफ्तार से जा रहा था। लेकिन तभी भगदड़ जैसी स्थिति पैजा हो गई। इसके बाद एक के बाद एक करीब 18 लोग काल के गाल में समा गए। इसमें 3 बच्चे भी शामिल है। कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। हादसे के शिकार सभी लोगों को फौरन एलएनजेपी अस्पताल और लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

रेल मंत्री अश्निनी वैष्णव ने भगदड़ के बाद उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। रेलवे बोर्ड में इंफॉर्मेशन एंड पब्लिसिटी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले की जांच करने और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।

ट्रेन का प्लेटफॉर्म नंबर बदला इसलिए मची भगदड़: चश्मदीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें