Get App

डेटा कलेक्शन और प्रोसेसिंग को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल इंडिया डेटाबेस का इस्तेमाल होगा: निर्मला सीतारमण

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 49वें सिविल अकाउंट्स डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन के तहत टेक्नोलॉजी के एडवान्स टूल का इस्तेमाल सेक्टोरल डेटाबेस तैयार करने के लिए किया गया है। इस पहल में कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स (सीजीए) की बड़ी भूमिका हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2025 पर 4:01 PM
डेटा कलेक्शन और प्रोसेसिंग को बेहतर बनाने के लिए डिजिटल इंडिया डेटाबेस का इस्तेमाल होगा: निर्मला सीतारमण
वित्तमंत्री के इस बयान से संकेत मिलता है कि सरकार बेहतर फिस्कल ट्रांसपेरेंसी और गवर्नेंस के लिए डेटा के कलेक्शन, प्रोसेसिंग और मैनेजमेंट पर फोकस बढ़ाना चाहती है।

सरकार डिजिटल इंडिया मिशन के तहत तैयार अलग-अलग सेक्टर के डेटाबेस का इस्तेमाल डेटा गवर्नेंस को बेहतर बनाने के लिए करेगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में 1 मार्च को बताया। डिजिटल इंडिया मिशन के तहत टेक्नोलॉजी के एडवान्स टूल का इस्तेमाल सेक्टोरल डेटाबेस तैयार करने के लिए किया गया है। वित्तमंत्री ने कहा कि इस पहल में कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स (सीजीए) की बड़ी भूमिका हो सकती है।

पीएफएमएस के पास काफी बड़ा डेटासेट

49वें सिविल अकाउंट्स डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा, "जुलाई 2024 में पेश यूनियन बजट में मैंने सुझाव दिया था कि डेटा गवर्नेंस, कलेक्शन, प्रोसेसिंग और डेटा एंड स्टैटिस्टिक्स के मैनेजमेंट में इम्प्रूवमेंट के लिए अलग-अलग सेक्टर के डेटा का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी टूल के जरिए होगा। सीजीए के पास इस दिशा में काम करने की क्षमता है। इसकी वजह यह है कि PFMS के पास काफी बड़ा डेटासेट है।"

डेटा कलेक्शन और प्रोसेसिंग पर फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें