सरकार डिजिटल इंडिया मिशन के तहत तैयार अलग-अलग सेक्टर के डेटाबेस का इस्तेमाल डेटा गवर्नेंस को बेहतर बनाने के लिए करेगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में 1 मार्च को बताया। डिजिटल इंडिया मिशन के तहत टेक्नोलॉजी के एडवान्स टूल का इस्तेमाल सेक्टोरल डेटाबेस तैयार करने के लिए किया गया है। वित्तमंत्री ने कहा कि इस पहल में कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स (सीजीए) की बड़ी भूमिका हो सकती है।