Get App

'मैं मिडिल क्लास से हूं, नहीं खरीद सकता आपकी कार', मर्सिडीज की नई EV की लॉन्चिंग पर बोले केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari

मर्सिडीज-बेंज की नई इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1.55 करोड़ रुपये है, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कंपनी से भारत में कारों का अधिक उत्पादन कर उनकी लागत घटाने की अपील की है

Translated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 01, 2022 पर 2:43 PM
'मैं मिडिल क्लास से हूं, नहीं खरीद सकता आपकी कार',  मर्सिडीज की नई EV की लॉन्चिंग पर बोले केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari
मर्सिडीज-बेंज की नई इलेक्ट्रिक कार भारत में सबसे ज्यादा 857 किलोमीटर रेंज वाली EV है

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने शुक्रवार को महंगी कारें बनाने वाली जर्मन कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) से भारत में अधिक से अधिक कारें उत्पादन करने की अपील की। गडकरी ने कहा कि देश में ही कारों के बनने से उनकी लागत घटेगी, साथ ही यह लोगों के अधिक किफायती और सुलभ बनेंगी।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने शुक्रवार को पुणे के चाकन में स्थित अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से भारत में अपनी पहली असेंबल की गई कार 'EQS 580 4MATIC EV' को लॉन्च किया। यह एक इलेक्ट्रिक कार है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का एक बड़ा बाजार है और यह हर दिन और बड़ा होता जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "इन कारों की लागत तभी घटेगी, जब आप इसका उत्पादन बढ़ाएंगे। हम मिडिल क्लास के लोग हैं, यहां तक ​​कि मैं भी आपकी कार नहीं खरीद सकता।"

बता दें कि मर्सिडीज की नई इलेक्ट्रिक कार 'EQS 580 4MATIC EV' की कीमत 1.55 करोड़ रुपये है। मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार 'SUV EQC' अक्टूबर 2020 में लॉन्च की थी। यह पूरी तरह से इंपोर्ट की गई कार है और इसकी कीमत 1.07 करोड़ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें