Get App

Goa Online Lottery: घर बैठे गोवा में लगेगी लॉटरी, इस तारीख से हो रही शुरू सुविधा

Goa Online Lottery: गोवा में जाने वाले कई पर्यटक लॉटरी से अपनी किस्मत आजमाते हैं। हालांकि अब इसके लिए गोवा जाने की जरूरत खत्म होने वाली है क्योंकि गोवा सरकार इसका प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन भी करने वाली है। इसके लिए डेट भी फिक्स हो गया है। जानिए क्या है गोवा सरकार का प्लान और इसे लेकर इंडस्ट्री का क्या कहना है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 15, 2024 पर 10:27 AM
Goa Online Lottery: घर बैठे गोवा में लगेगी लॉटरी, इस तारीख से हो रही शुरू सुविधा
Goa Online Lottery: गोवा सरकार ऑनलाइन लॉटरी शुरू कर रही है। इसका पहला ड्रॉ 24 नवंबर को रखा जाएगा। (File Photo- Pexels)

Goa Online Lottery: गोवा सरकार ऑनलाइन लॉटरी शुरू कर रही है। इसका पहला ड्रॉ 24 नवंबर को रखा जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी गुरुवार को स्मॉल सेविंग्स एंड लॉटरीज ऑफ द गोवा गवर्नमेंट के डायरेक्टर नारायण गौड़ ने दी। उन्होंने इस बात को लेकर आश्वस्त किया कि लॉटरी की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी। उन्होंने कहा कि प्ले ऑफ चांस को अब देश भर में गेमिंग और एंटरटेनमेंट के रूप में स्वीकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के जरिए ऑनलाइन लॉटरी प्रोसेस को सुव्यवस्थित करने के साथ लॉटरी इंडस्ट्री में गोवा एक नया मानक स्थापित कर रही है। नारायण का कहना है कि तकनीक के जरिए पारदर्शिता बढ़ेगी और पूरे प्रोसेस की बेहतर तरीके से निगरानी हो सकेगी और रेगुलेट किया जा सकेगा।

Great Goa Games बदल देगी भारतीय लॉटरी इंडस्ट्री

सरकार के एक प्रवक्ता ने गोवा सरकार की इस पहल पर कहा कि ग्रेट गोवा गेम्स अब देश के लॉटरी इंडस्ट्री में सिरमौर बनने के लिए तैयार है जिसका सिस्टम अभी बड़े पैमाने पर पेपर टिकट पर आधारित है। पेपर टिकट की तरह की लॉटरी इंडस्ट्री अभी देश के 10 से अधिक राज्यों में आधिकारिक तौर पर प्रचलित है। अब गोवा ने इसे ऑनलाइन करने का फैसला किया है जिसका मार्केटिंग लाइसेंस गोवा सरकार की डायरेक्टोरेट ऑफ स्मॉल सेविंग्स और लॉटरीज जारी करेगी। सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक ऑनलाइन लॉटरी पूरी तरह से पेपरलेस होगा और इस तकनीकी पहल के जरिए देश भर के लोग लॉटरी में हिस्सा ले सकेंगे

सिर्फ गोवा में ही है लॉटरी का ऑफिशियल ऑनलाइन सिस्टम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें