Get App

Pauri Bus Accident: पौड़ी गढ़वाल में खाई में गिरी बस, करीब 45 थे सवार, कम से कम 10 घायल

Pauri Bus Accident: जिले के सिमड़ी गांव के पास रिखनीखाल-बिरोखल मार्ग पर एक बस खाई में गिर गई (Bus falls into gorge) है। करीब 45 से 50 लोग बस में सवार थे

Edited By: Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 04, 2022 पर 9:29 PM
Pauri Bus Accident: पौड़ी गढ़वाल में खाई में गिरी बस, करीब 45 थे सवार, कम से कम 10 घायल
CM पुष्कर सिंह धामी ने बस दुर्घटना की खबर मिलने के बाद SDRF सेंटर पहुंच कर हालात का जायजा लिया

Pauri Bus Accident: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। जिले के सिमड़ी गांव के पास रिखनीखाल-बिरोखल मार्ग पर एक बस खाई में गिर गई (Bus falls into gorge) है। करीब 45 से 50 लोग बस में सवार थे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।

ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इस हादसे में 10 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। जबकि 35 लोगों की तलाश अब भी जारी है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा कब और कैसे हुआ इसे लेकर अभी कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, बस बारातियों को ले जा रही थी। बस कोटद्वार से कांडा की तरफ जा रही थी।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बस दुर्घटना की खबर मिलने के बाद स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स सेंटर पहुंच कर हालात का जायजा लिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें