Pauri Bus Accident: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। जिले के सिमड़ी गांव के पास रिखनीखाल-बिरोखल मार्ग पर एक बस खाई में गिर गई (Bus falls into gorge) है। करीब 45 से 50 लोग बस में सवार थे। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।