Get App

चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए शांति और स्थिरता बेहद जरूरी: प्रधानमंत्री मोदी

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून, 2020 को भारत और चीनी सेनाओं के बीच संघर्ष हो गया था। ये पिछले पांच दशक में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर इस तरह का पहला संघर्ष था और इससे द्विपक्षीय संबंधों में तनाव आ गया था। इस घटना के बाद भारत-चीन संबंधों में आए तनाव के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा, सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती इलाकों में शांति और स्थिरता जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2023 पर 4:58 PM
चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए शांति और स्थिरता बेहद जरूरी: प्रधानमंत्री मोदी
नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती इलाकों में शांति और स्थिरता को 'बेहद जरूरी' बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने चीन (China) के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती इलाकों में शांति और स्थिरता को 'बेहद जरूरी' बताया। उन्होंने मंगलवार को कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने अमेरिका दौरे की शुरुआत से पहले 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' (WSJ) को दिए एक इ में यह बातें कहीं।

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून, 2020 को भारत और चीनी सेनाओं के बीच संघर्ष हो गया था। ये पिछले पांच दशक में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर इस तरह का पहला संघर्ष था और इससे द्विपक्षीय संबंधों में तनाव आ गया था।

इस घटना के बाद भारत-चीन संबंधों में आए तनाव के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा, "सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती इलाकों में शांति और स्थिरता जरूरी है।"

उन्होंने कहा, "संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने, कानून के शासन का पालन करने और मतभेदों और विवादों के शांतिपूर्ण समाधान में हमारा असली विश्वास है। साथ ही भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें