PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों को 13 किश्तों में पैसे मुहैया कराए जा चुके हैं। किसान अब 14 वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देश के करोड़ों किसानों के अकाउंट में जल्द ही 14 किश्त के पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। ऐसे में अगर आपने अभी तक डॉक्यूमेंट्स रेडी नहीं किए तो फटाफट कर लें। कहा जा रहा है कि मई महीने में सरकार किसानों के बैंक अकाउंट में पीएम किसान (PM Kisan Yojana) का पैसा डाल सकती है। अगर आप योग्य किसान हैं और अभी तक योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो जल्द करा लें।