प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सोमवार को फिजी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी को उनके वैश्विक नेतृत्व के लिए फिजी के प्रधानमंत्री सित्वेनी राबुका (Sitiveni Rabuka) ने सोमवार को देश के सर्वोच्च सम्मान, "कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (Companion of the Order of Fiji)" से सम्मानित किया। यह सम्मान अभी तक कुछ ही गैर-फिजी लोगों को मिला है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों, भारत और फिजी के सदियों पुराने रिश्तों का है। इसके लिए मैं आपका और राष्ट्रपति जी का हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूं।