Get App

PM मोदी को फिजी और पापुआ न्यू गिनी ने अपने सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित

प्रधानमंत्री मोदी को सोमवार को फिजी के सर्वोच्च सम्मान "कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी" से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी को उनके वैश्विक नेतृत्व के लिए फिजी के प्रधानमंत्री सित्वेनी राबुका ने सोमवार को देश के सर्वोच्च सम्मान, "कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी" से सम्मानित किया। यह सम्मान अभी तक कुछ ही गैर-फिजी लोगों को मिला है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों, भारत और फिजी के सदियों पुराने रिश्तों का है

Akhileshअपडेटेड May 22, 2023 पर 12:10 PM
PM मोदी को फिजी और पापुआ न्यू गिनी ने अपने सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित
फिजी और पापुआ न्यू गिनी ने भी पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को सोमवार को फिजी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी को उनके वैश्विक नेतृत्व के लिए फिजी के प्रधानमंत्री सित्वेनी राबुका (Sitiveni Rabuka) ने सोमवार को देश के सर्वोच्च सम्मान, "कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी (Companion of the Order of Fiji)" से सम्मानित किया। यह सम्मान अभी तक कुछ ही गैर-फिजी लोगों को मिला है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं है बल्कि 140 करोड़ भारतीयों, भारत और फिजी के सदियों पुराने रिश्तों का है। इसके लिए मैं आपका और राष्ट्रपति जी का हृदय से बहुत आभार व्यक्त करता हूं।

इसके अलावा रिपब्लिक ऑफ पलाऊ ने भी पीएम मोदी को सम्मानित किया। पलाऊ ने पीएम मोदी को एबाक्ल अवॉर्ड (Ebakl Award) से सम्मानित किया। पीएम मोदी को ये दोनों अवॉर्ड पापुआ न्यू गिनी में दिए गए हैं। पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) ने भी पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्च पुरस्कार 'कम्पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू (Companion of the Order of Logohu)' से सम्मानित किया है। पीएमओ इंडिया ने ट्वीटर पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी।

पीएम मोदी ने की मारापे के साथ बातचीत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें