Get App

PM Modi Goa Visit: पीएम मोदी ने 'इंडिया एनर्जी वीक 2024' और ONGC सी सर्वाइवल सेंटर का किया उद्घाटन

PM Modi Goa Visit: ऊर्जा क्षेत्र पर आयोजित दूसरे वार्षिक सम्मेलन India Energy Week में भारत और ऊर्जा उत्पादक देशों के प्रमुख शामिल होंगे। लाल सागर में भू-राजनीनिक संकट बढ़ने और रूस के खिलाफ पाबंदी कड़े होने के बीच यह यह सम्मेलन हो रहा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लीबिया, सूडान और घाना के ऊर्जा मंत्री और ओपेक महासचिव भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे

Akhileshअपडेटेड Feb 06, 2024 पर 11:46 AM
PM Modi Goa Visit: पीएम मोदी ने 'इंडिया एनर्जी वीक 2024' और ONGC सी सर्वाइवल सेंटर का किया उद्घाटन
PM Modi Goa Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (6 फरवरी) गोवा के दौरे पर हैं

PM Modi Goa Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (6 फरवरी) गोवा के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने मंगलवार को दक्षिण गोवा के बैतूल में ONGC सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ONGC सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन करने के बाद प्रदर्शनी का जायजा भी लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने 'इंडिया एनर्जी वीक 2024 (India Energy Week 2024)' के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। गोवा में 6 से 9 फरवरी तक होने वाला यह कार्यक्रम भारत की सबसे बड़ी और एकमात्र व्यापक ऊर्जा प्रदर्शनी और सम्मेलन बनने की ओर अग्रसर है।

ऊर्जा क्षेत्र पर आयोजित दूसरे वार्षिक सम्मेलन India Energy Week में भारत और ऊर्जा उत्पादक देशों के प्रमुख शामिल होंगे। लाल सागर में भू-राजनीनिक संकट बढ़ने और रूस के खिलाफ पाबंदी कड़े होने के बीच यह यह सम्मेलन हो रहा है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लीबिया, सूडान और घाना के ऊर्जा मंत्री और ओपेक महासचिव भी इस सम्मेलन में शामिल होंगे।

क्या है India Energy Week?

सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के 17 ऊर्जा मंत्रियों के भाग लेने की उम्मीद है, जिसमें 35,000 से अधिक उपस्थित और 900 प्रदर्शक शामिल होंगे। बयान के अनुसार, "इंडिया एनर्जी वीक 2024 ऊर्जा उत्पादक देशों के ऊर्जा मंत्रियों और तेल तथा गैस बाजार के प्रमुखों को एक छत के नीचे लाएगा।" इस वर्ष का आयोजन हूती आतंकवादियों के लाल सागर में जहाजों पर हमले के मामलों के बीच हो रहा है। इस मार्ग का उपयोग रूस से तेल आयात करने के लिए किया जाता है। रूस अब अब भारत का शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें