Get App

PM मोदी ने हिमाचल को दी एम्‍स की सौगात, लोगों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं, पढ़िए बिलासपुर AIIMS की 5 बड़ी बातें

बिलासपुर एम्स का निर्माण 1,470 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। इसमें 18 स्पेशिएलिटी, 17 सुपर स्पेशिएलिटी विभाग, 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और 750 बिस्तरों के साथ 64 ICU बेड हैं

Translated By: Akhileshअपडेटेड Oct 05, 2022 पर 2:02 PM
PM मोदी ने हिमाचल को दी एम्‍स की सौगात, लोगों को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं, पढ़िए बिलासपुर AIIMS की 5 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज (5 अक्टूबर) हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी दशहरा के मौके पर बिलासपुर में नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Bilaspur) का उद्घाटन किया। इस एम्स की अधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2017 में रखी थी। इसके अलावा वह प्रसिद्ध कुल्लू दशहरा समारोह में भी भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। एम्स के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- Varuna Drone: इंसानों को लेकर उड़ने वाला देश का पहला ड्रोन 'वरुण' तैयार, जल्द ही नौसेना में होगा शामिल

स्थानीय लुहणू मैदान में कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरा समारोह में भी शिरकत करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें