प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानि 13 जुलाई, 2024 को मुंबई के दौरे पर होंगे। शाम करीब 5:30 बजे प्रधानमंत्री गोरेगांव, मुंबई में नेस्को एग्जीबीशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां वे 29,400 करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे, उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे। ये प्रोजेक्ट सड़क, रेलवे और बंदरगाह क्षेत्र से जुड़े हैं। शाम करीब 7 बजे प्रधानमंत्री मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जी-ब्लॉक में इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी (INS) सचिवालय का दौरा करेंगे और INS टावर्स का उद्घाटन करेंगे।