Amanatullah Khan News: पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ओखला विधानसभा क्षेत्र से AAP के विजयी उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 24 फरवरी तक किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश दिया है। साथ ही दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी निगरानी में अमानतुल्लाह खान से पूछताछ करने का निर्देश दिया है।
