Get App

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक रोक, CCTV निगरानी में होगी पूछताछ

Amanatullah Khan News: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ओखला विधानसभा क्षेत्र से AAP के विजयी उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 24 फरवरी तक किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश दिया है। साथ ही दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी निगरानी में अमानतुल्लाह खान से पूछताछ करने का निर्देश दिया है

Akhileshअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 2:27 PM
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर 24 फरवरी तक रोक, CCTV निगरानी में होगी पूछताछ
Amanatullah Khan News: कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी निगरानी में अमानतुल्लाह खान से पूछताछ करने का निर्देश दिया है

Amanatullah Khan News: पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ओखला विधानसभा क्षेत्र से AAP के विजयी उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 24 फरवरी तक किसी भी प्रकार की दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश दिया है। साथ ही दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी निगरानी में अमानतुल्लाह खान से पूछताछ करने का निर्देश दिया है।

अमानतुल्लाह खान ने 10 फरवरी को जामिया नगर में पुलिस दल पर हमले का कथित तौर पर नेतृत्व करने के मामले में अग्रिम जमानत का अनुरोध करने के लिए गुरुवार (13 फरवरी) को दिल्ली की एक अदालत का रुख किया।

अमानतुल्लाह खान ने विशेष जज जितेंद्र सिंह के समक्ष याचिका दायर कर जांच में शामिल होने से पहले गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को जामिया नगर में पुलिस की एक टीम पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में ओखला से विधायक के खिलाफ FIR दर्ज की।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि AAP विधायक की अगुवाई में आई भीड़ ने हत्या के प्रयास के एक मामले के आरोपी को हिरासत से भागने में मदद की। पुलिस ने कहा कि कथित घटना उस समय घटी जब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शाबाज खान नामक आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें