Amanatullah Khan arrested by ED: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को सोमवार (2 अगस्त) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छह घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अवैध भर्ती और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित आरोपों का सामना कर रहे अमानतुल्लाह खान ने सोमवार सुबह ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा था कि ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर आए हैं।