Get App

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार, दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई

Amanatullah Khan arrested: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोमवार सुबह ही दावा किया था कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए ओखला स्थित उनके घर पहुंची है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम AAP विधायक के आवास पर तैनात हैं

Akhileshअपडेटेड Sep 02, 2024 पर 12:51 PM
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार, दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई
Amanatullah Khan arrested: मनी लॉन्ड्रिंग जांच में ED ने अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी की थी

Amanatullah Khan arrested by ED: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान को सोमवार (2 अगस्त) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छह घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अवैध भर्ती और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित आरोपों का सामना कर रहे अमानतुल्लाह खान ने सोमवार सुबह ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा था कि ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर आए हैं।

ED दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए सोमवार सुबह अमानतुल्लाह के घर पहुंची थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में अमानतुल्लाह ने कहा, "ईडी की टीम मुझे गिरफ्तार करने के लिए मेरे घर पहुंची है।" दिल्ली विधानसभा में ओखला का प्रतिनिधित्व करने वाले अमानतुल्लाह ने कहा, "आज सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कठपुतली ईडी मेरे घर पहुंची। तानाशाह ने मुझे और अन्य AAP नेताओं का उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ रखी है।"

बीजेपी पर हमलावर हुई AAP

मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सहित AAP के कई नेताओं ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां उन लोगों को निशाना बना रही हैं, जो सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ आवाज उठाते हैं। X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अमानतुल्लाह ने यह भी कहा कि वह एजेंसी द्वारा भेजे जा रहे सभी नोटिस का जवाब दे रहे हैं। लेकिन एक टीम तलाशी वारंट पर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें