Ambedkar Row: कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ नेताओं को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुछ वीडियो क्लिप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने के मामले में बुधवार (18 दिसंबर) को X से नोटिस मिला। विपक्षी सूत्रों ने कहा कि X द्वारा इस संबंध में किये गए संवाद में गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र से प्राप्त नोटिस का हवाला दिया गया है। इसमें उनके द्वारा शेयर की गई सामग्री को भारत के कानून का कथित तौर पर उल्लंघन करने वाला करार देते हुए हटाने को कहा गया है। हालांकि, X या गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र से उक्त नोटिस भेजने की पुष्टि नहीं हुई है।