Get App

'BJP मुझे अरेस्ट कर बदनाम करना चाहती है', ED के समन और गिरफ्तारी की आशंका पर बोले केजरीवाल

ED दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार करने के संबंध में भेजे गए जवाब की समीक्षा कर रहा है। कथित आबकारी नीति मामले की जांच में शामिल होने के लिए उन्हें चौथा समन जारी कर सकता है। ED की ओर जारी समन पर बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उसके सामने पेश होने से इनकार कर दिया था

Akhileshअपडेटेड Jan 04, 2024 पर 12:49 PM
'BJP मुझे अरेस्ट कर बदनाम करना चाहती है', ED के समन और गिरफ्तारी की आशंका पर बोले केजरीवाल
ED ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को पूछताछ के लिए 3 जनवरी को बुलाया था

Arvind Kejriwal News Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को ED द्वारा भेजे गए समन पर एक प्रेस कॉन्फेंस कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला। AAP प्रमुख ने कहा कि बीजेपी मुझे लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार करने से रोकना चाहती है। उन्होंने आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के तीसरे समन को गैरकानूनी बताया। बता दें कि ED ने अरविंद केजरीवाल को 3 जनवरी को पूछताछ के लिए तलब किया था। लेकिन केजरीवाल इस बार भी ED के नोटिस को ही अवैध करार देते हुए एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। AAP ने जल्द ही गिरफ्तारी की आशंका जताई है।

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा, "पिछले 2 साल से बीजेपी की सारी एजेंसी शराब घोटाले में कई छापेमारी की और कई गिरफ्तारी की। लेकिन अभी तक एक भी पैसे का हेरफेर नहीं मिला।....ऐसे फर्जी केस में कई AAP नेताओं को इन्होंने जेल में रखा हुआ है।....अब बीजेपी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है फर्जी समन भेजकर ये लोग मुझे बदनाम करना चाहते हैं।"

आप प्रमुख ने आगे कहा, "इन्होंने मुझे समन भेजा हुआ है और मेरे वकीलों ने बताया कि वो समन गैर कानूनी है।....कानूनी रूप से सही समन आएगा तो मैं पूरा सहयोग करूंगा। बीजेपी का मकसद मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है। मेरी सबसे बड़ी संपत्ति ईमानदारी है। झूठे केस में मनीष, संजय को जेल भेजा गया... मेरा तन,मन,धन, एक-एक कतरा देश के लिए, बीजेपी का मकसद सिर्फ मेरी गिरफ्तारी है...।"

नया समन भेजने की तैयारी में एजेंसी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें