Arvind Kejriwal News Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुरुवार को ED द्वारा भेजे गए समन पर एक प्रेस कॉन्फेंस कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला। AAP प्रमुख ने कहा कि बीजेपी मुझे लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार करने से रोकना चाहती है। उन्होंने आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के तीसरे समन को गैरकानूनी बताया। बता दें कि ED ने अरविंद केजरीवाल को 3 जनवरी को पूछताछ के लिए तलब किया था। लेकिन केजरीवाल इस बार भी ED के नोटिस को ही अवैध करार देते हुए एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए। AAP ने जल्द ही गिरफ्तारी की आशंका जताई है।