Get App

'न्यू इंडिया में मदरसों की कोई जरूरत नहीं', सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सभी मदरसों को बंद करने के दिए संकेत

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि उन्होंने 600 मदरसों को बंद कर दिया है और राज्य के सभी मदरसों को बंद करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि हम मदरसे नहीं चाहते हैं। हम स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी चाहते हैं। जनवरी 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, असम में करीब 3,000 रजिस्टर्ड और अनरजिस्टर्ड मदरसे हैं

Curated By: Akhileshअपडेटेड Mar 17, 2023 पर 6:02 PM
'न्यू इंडिया में मदरसों की कोई जरूरत नहीं', सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सभी मदरसों को बंद करने के दिए संकेत
Madrasas in Assam: CM ने कहा कि 600 मदरसों को पहले ही बंद की जा चुकी है और बाकी सभी मदरसों को भी जल्द ही बंद कर दिया जाएगा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने गुरुवार को राज्य में शिक्षा को बदलने की अपनी योजनाओं का खुलासा किया। कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया कि उन्होंने 600 मदरसों को बंद कर दिया है और राज्य के सभी मदरसों को बंद करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि हम मदरसे नहीं चाहते हैं। हम स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी चाहते हैं। जनवरी 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, असम में करीब 3,000 रजिस्टर्ड और अनरजिस्टर्ड मदरसे हैं। अवैध अप्रवासियों को लेकर सीएम ने दावा किया कि बांग्लादेशी लोग असम आते हैं और संस्कृति और सभ्यता के लिए खतरा बनते हैं।

सीएम सरमा ने यह भी कहा कि न्यू इंडिया में मदरसों की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें इस दिशा में आगे बढ़ना है। हमें अपनी शिक्षा प्रणाली को बदलना है। अब समय आ गया है कि हमारे इतिहास को एक नए तरीके से फिर से लिखा जाए, क्योंकि इसे पहले तोड़ा-मरोड़ा गया था।

600 मदरसे बंद 

सीएम ने अपने भाषण में कहा, "मैंने 600 मदरसों को बंद कर दिया है और मेरा इरादा सभी मदरसों को बंद करने का है। क्योंकि हम मदरसे नहीं चाहते हैं। हम स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सीट चाहते हैं। बांग्लादेशी लोग असम आते हैं और संस्कृति और सभ्यता के लिए खतरा बनते हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें