Delhi New CM Atishi Row: आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। स्वाति मालीवाल ने दावा किया है कि आतिशी के माता-पिता ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी थी। मालीवाल मंगलवार (17 सितंबर) के तेजी से बदलते घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया दे रही थीं। AAP के दिल्ली विधायकों ने आतिशी को अपना विधायक दल का नेता चुन लिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दो दिन पहले पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद यह बैठक जरूरी हो गई थी।